
सोने के भाव आज कोई हलचल नहीं रही। सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी लगने के कारण लगातार 2 दिन तक भाव में तेजी रही थी। सोमवार को दिल्ली में सोने का भाव 35,470 रुपए पर स्थिर रहा। वहीं चांदी के भाव में 148 रुपए की तेजी आ गई।
शुक्रवार को सोने का भाव 590 रुपए तेज हुआ था वहीं शनिवार को भी भाव में 670 रुपए की तेजी आई थी। इस तरह 2 दिन सोने के भाव में 1260 रुपए की तेजी आ गई थी। इसलिए आज भाव में कोई बड़ी हलचल नहीं हुई।
बजट में सरकार ने सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.5 फीसदी बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दी थी। जिसका ज्वेलर्स विरोध कर रहे थे। हालांकि वित्त मंत्रालय इस ड्यूटी को वापस लेने के मूड में नहीं है।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक आज दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 35470 रुपए और 33300 रुपए पर स्थिर रहा। 8 ग्राम वाली सोने की गिन्नी का भाव भी 27,300 रुपए पर स्थिर रहा।