
रिश्वत लेते पकड़ाए दरोगा जी।
उत्तरप्रदेश:अभी अभी एक ताज़ा मामला सामने आया है और यह मामला रजपुरा थाना क्षेत्र का है जहां पर चौकी इंचार्ज का नाम निकलवाने के लिए रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो गया है जिसके चलते यहां के एसपी यमुना प्रसाद ने
जांच के आदेश भी दे दिए है । थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव बसंतपुर डांडा निवासी सत्यपाल के अनुसार उसका एक अभियोग रजपुरा थाने में पंजीकृत था। जिसकी विवेचना चौकी इंचार्ज जिजौड़ा सत्यप्रकाश द्वारा की जा रही थी। वायरल वीडियो के अनुसार चौकी इंचार्ज द्वारा चार्जशीट लगाने के नाम पर बीस हजार रुपये की मांग की गई थी। दोनों के बीच 15 हजार रुपये में एक समझौता हुआ। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर डांडा निवासी सत्यपाल ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश जिजौड़ा उक्त व्यक्ति से कुछ पैसे लेते हुये दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो वायरल
वायरल विडियो में दो सौ रुपये कम देने की बात कही जा रही है। हालांकि वीडियो में किसी प्रकार की और कोई बात नजर नहीं आ रही। जिसके चलते एसपी यमुना प्रसाद ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।